Rajasthan Current Affairs Today 31 October 2022
Rajasthan Current Affairs Today 31 October 2022 here you get daily basis Rajasthan Current Affairs Today 30 October 2022. student want daily basis current affairs october 2022.
1. राज्य सरकार ने राज्य बजट वर्ष 2022-2023 के तहत जयपुर मेट्रो के विकास के लिए कितनी राशि स्वीकृत की है ?
(A) 200 करोड़
(B) 210 करोड़
(C) 204.81 करोड़
(D) 209.67 करोड़
ANS – C
महत्वपूर्ण तथ्य – राज्य सरकार ने बजट सत्र 2022-23 मे बड़ी चौपड़ से दिल्ली-आग्रा हाइवे पर ट्रांसपोर्ट नगर को (फेज –1–सी) तथा मानसरोवर से अजमेर रोड चौराह को (फेज-1-डी) जोड़ने की घोषणा की है !
2. राज्य सरकार ने ढोलपुर जिले मे 112.95 करोड़ की राशि किस विकास कार्य के लिए स्वीकृत की है ?
(A) शिक्षा व्यवस्था सुधार के लिए
(B) सड़क निर्माण कार्य के लिए
(C) स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार के लिए
(D) मंदिर निर्माण कार्यो के लिए
ANS – B
महत्वपूर्ण तथ्य – 112.95 करोड़ की राशि से सैंपउ मे 41.91 करोड़ की लागत से बाईपस तथा 71.04 करोड़ की लागत से रिंग रोड़ का निर्माण किया जाएगा !
3. हाल ही मे राज्य सरकार ने यूक्रेन से लौटे राजस्थान के छात्रों का कब से कब तक का हवाई किराया पुनर्भरण करने की घोषणा की है
(A) 1-14 जनवरी 2022 तक के
(B) 1-14 फरवरी 2022 तक के
(C) 15-25 फरवरी 2022 तक के
(D) 1-15 मार्च 2022 तक के
ANS – B
महत्वपूर्ण तथ्य – वित विभाग ने इस कार्य के लिए 50 लाख रुपे की सहमति पूर्व मे ही दे दी थी !
4. विश्व मे भगवान शिव की सबसे बड़ी प्रतिमा ‘विश्वास स्वरूपम’ कहाँ स्थित है ?
(A) अजमेर के पुष्कर मे
(B) बीकानेर के जामसर मे
(C) अनुपगढ़ के घड़सना मे
(D) राजसमंद के नाथद्वारा मे
ANS – D
महत्वपूर्ण तथ्य – इसकी कुल ऊंचाई 369 फीट है ! इस प्रतिमा का लोकार्पण राज्य मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत ने 29 अक्तूबर 2022 को किया ! इस अवसर पर संत मुरारीबापू भी मौजूद थे !
5. वर्ष 2019 मे भीलवाडा जिले मे लड़कियो की खरीद-फरोख्त संबंधी घटनाओ को रोकने के लिए कोनसा ऑपरेशन चलाया गया था ?
(A) ऑपरेशन गुड़िया
(B) ऑपरेशन लक्ष्मी
(C) ऑपरेशन इन्दिरा
(D) ऑपरेशन सरस्वती
ANS
Rajasthan Current Affairs Today
6. वर्तमान समय मे राजस्थान राज्य के ग्रहमंत्री कोन है ?
(A) सी पी जोशी
(B) शांति धारीवाल
(C) गुलाब चंद कटारिया
(D) राजेन्द्र सिंह यादव
ANS – D
महत्वपूर्ण तथ्य – सी पी जोशी विधानसभा अध्यक्ष,शांति धारीवाल नगरीय विकास मंत्री तथा गुलाब चंद कटारिया नेता-प्रतिपक्ष है !
7. राज्य सरकार द्वारा किस योजना के तहत लाभार्थियो को विधूत शुल्क मे छुट दी गयी है ?
(A) मुख्य मंत्री कृषक साथी योजना
(B) शुभ शक्ति योजना
(C) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
(D) राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना
ANS – D
8. राज्य सरकार ने पेंशन के रूप मे जयनारायण विश्व विधालय,जोधपुर को कितनी राशि स्वीकृत की है ?
(A) 30 करोड़
(B) 20 करोड़
(C) 25 करोड़
(D) 24 करोड़
ANS – B
महत्व पूर्ण तथ्य – वर्तमान मे इस विश्व विधालय मे 1460 सेवानिवृत कार्मिक है जिनहे इस राशि से पेंशन का भुगतान किया जाएगा !
9. राज्य सरकार ने बजट वर्ष 2022-23 मे वन्य जीवो की सुरक्षा के लिए कितनी राशि स्वीकृत की है ?
(A) 32 करोड़
(B) 65 करोड़
(C) 30 करोड़
(D) 5 करोड़
ANS – C
महत्वपूर्ण तथ्य – राज्य मे वन्य जीवो की सुरक्षा के लिए ‘वाइल्ड लाईफ सर्विलान्स परियोजना’ चलाई जा रही है !
10. 1 नवंबर 2022 से चिरंजीवी योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि कौनसी है ?
(A) 31 अक्तूबर
(B) 30 अक्तूबर
(C) 5 नवंबर
(D) 2 नवंबर
ANS – A
महत्वपूर्ण तथ्य – 31 अक्तूबर 2022 के बाद पंजीकरण करवाने वाले परिवार को योजना का लाभ 1 फरवरी 2023 से मिलेगा ! योजना मे अब तक 1.35 करोड़ परिवार पंजीकृत हो चुके है जिस मे से 25 लाख लोगो का निशुल्क इलाज किया जा चुका है जिसके लिए राज्य सरकार 2900 करोड़ का खर्च वहाँ कर चुकी है ! इस योजना के तहत पंजीकृत परिवार को 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा तथा 5 लाख का दुर्घटना बीमा दिया जाता है !
11. वर्तमान समय मे राजस्थान राज्य के निशक्त जन आयुक्त कोन है ?
(A) श्री उमा शंकर
(B) श्री शांति धारीवाल
(C) श्री प्रदीप शर्मा
(D) श्री लालचंद कटारिया
ANS – A
महत्वपूर्ण तथ्य – राज्य सरकार द्वारा दिव्यंगों को राहत प्रदान करने के लिए ‘विशेष योग्य जन आयुक्त आपके द्वार-मिशन तहसील 392’ चलाया जा रहा है !