Rajasthan Current Affairs Today 30 October 2022
1. आगामी समय मे राजस्थान मे बनने वाले ‘ब्लॉक चैन सेंटर ऑफ एक्सिलेन्स’ के लिए कितनी राशि स्वीकृत की गयी है ?
(A) 22.28 करोड़
(B) 28.22 करोड़
(C) 33.28 करोड़
(D) 34.28 करोड़
ANS – C
महत्वपूर्ण तथ्य –
इस राशि मे से 4.24 करोड़ चालू वितय वर्ष मे तथा शेष राशि आगामी वितय वर्ष मे खर्च की जाएगी
2. राज्य सरकार ने अल्पसंखयक समावेशी विकाश कोश के आधारभूत सरंचना विकास कार्यो के लिए कितनी राशि स्वीकृत की है ?
(A) 33 करोड़
(B) 34 करोड़
(C) 31 करोड़
(D) 30 करोड़
ANS – B
महत्वपूर्ण तथ्य – आधारभूत ढांचे के विकास के लिए जन-सहभागिता से 10 करोड़ रुपेय खर्च होंगे ! इस तरह से कुल 44 करोड़ रुपेय खर्च किए जाएंगे !
3. राज्य सरकार ने वक्फ संपती सरंक्षण के लिए कितनी राशि स्वीकृत की है ?
(A) 5 करोड़
(B) 7 करोड़
(C) 8 करोड़
(D) 6 करोड़
ANS – A
4. राज्य सरकार ने राजस्थान पथ परिवहन निगम को बसो के सुगम संचालन के लिए गैप फंडिंग के लिए कितनी राशि स्वीकृत की है ?
(A) 350 करोड़
(B) 360 करोड़
(C) 250 करोड़
(D) 230 करोड़
ANS – B
महत्वपूर्ण तथ्य – ये राशि 90 – 90 करोड़ रुपेय की 4 समान किश्तों मे दी जाएगी ! राज्य सरकार बसो के सुगम संचालन के लिए राजस्थान पाठ परिवहन निगम को 140 क्रोड रुपेय पूर्व मे भी दे चुकी है !
5. निम्न मे से राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक है –
(A) योगेन्द्र मिश्रा
(B) सचिन वर्मा
(C) उमेश मिश्रा
(D) बी एल सोनी
ANS – C
महत्वपूर्ण तथ्य – इन्हे दो वर्ष की समयावधि के लिए नियुक्त किया गया है !
6. राज्य सरकार ने राज्य मे सड़क निर्माण विकास कार्यो के लिए कितनी राशि स्वीकृत की है ?
(A) 66 करोड़ रुपेय
(B) 65 करोड़ रुपेय
(C) 64.33 करोड़ रुपेय
(D) 65.91 करोड़ रुपेय
ANS – D
महत्वपूर्ण तथ्य – इस राशि से बाड़मेर,डुंगरपुर,भरतपुर,सीकर,अलवर,सवाई माधोपुर,बांसवाड़ा,हनुमान गढ़ जिलो मे सड़क निर्माण कार्य पूर्ण किए जाएंगे !
7. राज्य सरकार ने ‘राजस्थान प्रोत्साहन नीति’ 2014 एंवम 2019 के तहत औधोगिक इकाइयो द्वारा अपशिष्ट उपचार सयंत्र (ई टी पी ) स्थापित करने के लिए कितनी राशि स्वीकृत की है ?
(A) 13.88 करोड़
(B) 12.45 करोड़
(C) 11.50 करोड़
(D) 12 करोड़
ANS – A
महत्वपूर्ण तथ्य – इस मे औधोगिक इकाई को प्लांट एंवम मशीनरी की लागत पर 20% अनुदान का भी प्रावधान है !
8. प्रताप गढ़ जिले के कलसिया निवासी नानु राम मीणा को सरकार की तरह से कितने रुपेय की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गयी ?
(A) 3 लाख
(B) 5 लाख
(C) 4 लाख
(D) 7 लाख
ANS – C
महत्वपूर्ण तथ्य – ये राशि नानु राम मीणा को उनकी पत्नी श्रीमति देवली मीणा की आकाशिये बिजली गिरने की वजह से मौत हो जाने पर दी गयी है !
9. राज्य सरकार के उधोग वाणिज्य विभाग ने अनुसूचित जाती एंवम जन जाती के लिए कोनसी योजना शुरू की है ?
(A) उधोग प्रोत्साहन योजना
(B) अनुसूचित जाती एंवम जन जाती विकास योजना
(C) अनुसूचित जाती एंवम जन जाती आर्थिक संबल योजना
(D) डॉ भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित,आदिवासी उधम प्रोत्साहन योजना-2022
ANS – D
महत्वपूर्ण तथ्य – इस योजना के तहत पात्र उधमियों को 25 लाख तक के ऋण पर 9% तथा 5 करोड़ तक के ऋण पर 7% ब्याज देना होगा ! 25 लाख तक की सीमा मे लागत का 25% मार्जिन भी दिया जाएगा !
10. ‘मुख्य मंत्री दिव्यङ्ग स्कूटी योजना’ मे आवेदन की आयु सीमा कितनी है ?
(A) 15 – 30
(B) 15 – 25
(C) 15 – 45
(D) 15 – 40
ANS – C
11. वर्तमान समय मे राजस्थान राज्य के कृषि मंत्री कोन है ?
(A) लाल चंद शर्मा
(B) लाल चंद कटारिया
(C) उमेश मिश्रा
(D) योगेन्द्र मिश्रा
ANS – B
12. राज्य सरकार द्वारा नरेगा श्रमिकों को 100 दिवस का रोजगार कार्य पूर्ण करने पर कितने दिनो का अतिरिक्त रोजगार दिया जाएगा ?
(A) 20
(B) 22
(C) 26
(D) 25
ANS – D
13. वर्तमान समय मे रास्थान ग्रामीण विकास विभाग के सचिव कोन है ?
(A) लाल चंद कटारिया
(B) उमेश मिश्रा
(C) श्री मती मंजू राजपाल
(D) वैभव गहलोत
ANS – C
Rajasthan Current Affairs Today 30 October 2022 in this post.