Rajasthan Current Affairs Today 29 October 2022

Rajasthan Current Affairs Today 29 October 2022

we provide daily rajasthan current affairs in this website. Rajasthan Current Affairs Today 29 October 2022 in this post. you get all october month current affairs here. all rajasthan current affairs read.

1. राजस्थान के मेडिकल कॉलेजो मे स्नातक ओर स्नात्कोतर की क्रमश: कुल कितनी सीटे है ?

(A) 3300,1690
(B) 3300,1280
(C) 3400,1690
(D) 3300,290

ANS – A

महत्वपूर्ण तथ्य – पहले ये सीटे क्रमश: 1950,1072 थी

2. राजस्थान राज्य के सरकारी अस्पतालो मे अस्पतालोकी मरम्मत ओर शोचालयों के रख रखाव की ज़िम्मेदारी निम्न मे से किस विभाग की है ?

(A) सुरक्षा विभाग की
(B) सार्वजनिक निर्माण विभाग की
(C) शिक्षा विभाग की
(D) स्वास्थ्य विभाग की

ANS – B

महत्वपूर्ण तथ्य – राज्य ईईए सरकारी अस्पतालो के प्रभावी प्रबंधन,साफ-सफाई ईर रखरखाव के लिए ‘कॉड ऑफ कंडक्ट’ लागू किया जाएगा !

3. वर्तमान मे राजस्थान के चिकित्सा एंवम स्वास्थ्य मंत्री कोन है ?

(A) अशोक गहलोत
(B) वैभव गहलोत
(C) बी डी कल्ला
(D) प्रसादी लाल मीणा

ANS – D

महत्वपूर्ण तथ्य – वर्तमान समय ने राजस्थान राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्य मंत्री चिरंजीवी योजना,मुख्य मंत्री निशुल्क जांच योजना,निशुल्क दावा योजना, उड़ान योजना आदि कई योजनाएँ क्रियान्वित है !

4.ईसरदा परियोजना के लिए दौसा मे कितने नए कार्यालय खोले जाएंगे ?

(A) 4
(B) 6
(C) 7
(D) 8

ANS – B

महत्वपूर्ण तथ्य – इन 6 नए कार्यालयों के लिए अतिरिक्त मुख्य अभियंता ओर अधीक्षण अभियंता के 1-1 अधिशाषी अभियंता के 6 तथा सहायक अभियंता के 14 पदो सहित कुल 65 पद सृजित किए जाएंगे !

5. ईसरदा परियोजना से कोनसे दो जिलो को पयजल की आपूर्ति की जाएगी ?

(A) बीकानेर-बाड़मेर
(B) बीकानेर-जोधपुर
(C) दौसा-करौली
(D) दौसा-सवाई माधोपुर

ANS – D

Rajasthan Current Affairs Today

3651 करोड़ रुपेय लागत वाली इस परियोजना से 1256 गाँव तथा 6 शहरो मे पयजल उपलब्ध कराया जाएगा !

6. बूंदी जिले के तालेड़ा मे पुलिस विभाग का नया वृत कार्यालय कब मंजूर किया गया ?

(A) 27 अक्तूबर 2022
(B) 28 अक्तूबर 2021
(C) 29 अक्तूबर 2021
(D) 25 अक्तूबर 2022

ANS – A

महत्वपूर्ण तथ्य – राज्य सरकार इस नए कार्यालय के लिए 76.05 लाख का वार्षिक वितीयभर वहन करेगी !

7. चिकित्सा र्न्वम स्वास्थ्य विभाग की ओर से मातृ-शिशु स्वास्थ्य एंवम पोषण दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 28 अक्तूबर
(B) 27 अक्तूबर
(C) 26 अक्तूबर
(D) 24 अक्तूबर

ANS – B

8. राजस्थान राज्य सरकार द्वारा ‘सिलिकोसिस’ नीति कब लागू की गयी ?

(A) 2018 मे
(B) 2020 मे
(C) 3019 मे
(D) 2021 मे

ANS – C

महत्वपूर्ण तथ्य – इस नीति का उद्धेशय राजस्थान मे हर व्यक्ति की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है! अब तक 18,364 पीड़ितो को इस नीति के तहत राहत राशि प्रदान की गयी है जिस मे से 12,916 पीड़ितो को इलाज के लिए तथा 5,448 पीड़ितो के मर जाने पर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता डी गयी है !

9. खनन,पत्थर तोड़ने,पत्थर पीसकर पाउडर बनाने से,सैंड स्टोन से मूर्ति बनाने से श्रर्मिकों को कोनसी बीमारी होने का खतरा ज्यादा रहता है ?

(A) कैंसर
(B) टी बी
(C) कोरोना
(D) सिलिकोसिस

ANS – D

10. वर्तमान मे राजस्थान राज्य के सहकारिता मंत्री निम्न मे से है –

(A) उदय लाल आंजना
(B) राम लाल जाट
(C) सुषमा शर्मा
(D) सचिन पायलट

ANS – A

महत्वपूर्ण तथ्य – चितोड़ गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा मे मटर की उन्नत खेती के लिए किसान प्रशिक्षण एंवम आदान वितरण शिविर आयोजित हुआ जिसमे सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने किसानो को संबोधित किया !

11. निम्बाहेड़ा के कितने किसानो का चयन मटर की उन्नत खेती के लिए किया गया ?

(A) 400
(B) 500
(C) 550
(D) 600

ANS – B

महत्वपूर्ण तथ्य – चयनित किसानो मे से 20-20 कृषको के व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया !

12. 28 अक्तूबर 2022 को मासिक शिविर निम्न मे से किस स्थान पर आयोजित होगा ?

(A) जयपुर
(B) बीकानेर
(C) प्रताप गढ़
(D) जैसलमेर

ANS – C

13. ‘जनता के सुझाव,जनता के बीच’ नामक कार्यक्रम किस जिले मे आयोजित होगा ?

(A) जयपुर
(B) बीकानेर
(C) अलवर
(D) उदयपुर

ANS – D

Rajasthan Current Affairs Today 29 October 2022 – Here You Get All Rajasthan Current Affairs In Hindi With PDF. Rajasthan Current Affairs Today

Leave a Comment