Rajasthan Current Affairs Today 26 October 2022

Rajasthan Current Affairs Today 26 October 2022

we provide daily rajasthan current affairs in this website. Rajasthan Current Affairs Today 26 October 2022 in this post. you get all october month current affairs here.

1. राजस्थान के अतिरिक्त कितने राज्यो के मरीज इलाज हेतु सवाई मान सिंह अस्पताल आते है

(A) 5
(B) 4
(C) 6
(D) 2

ANS – A

2. वर्तमान समय मे सवाई मान सिंह अस्पताल के अतिरिक्त निदेशक निम्न मे से है

(A) डॉ प्रदीप शर्मा
(B) डॉ अजय शर्मा
(C) डॉ दिनेश कुमार
(D) डॉ जितेंद्र

ANS – A

3. सवाई मान सिंह अस्पताल मे प्रति दिन ओसतन कितने मरीज इलाज हेतु आउट डोर मे आते है

(A) 8000
(B) 8500
(C) 9000
(D) 7500

ANS – D

नोट – इन मे से प्रति दिन ओसतन 500 मरीजो को इलाज हेतु भर्ती किया जाता है तथा 3000 जाँचे की जाती है

4. सवाई मान सिंह अस्पताल मे वर्तमान मे कितने ऑपरेशन थिएटर है

(A) 36
(B) 23
(C) 24
(D) 18

ANS – D

नोट – सवाई मान सिंह अस्पताल मे वर्तमान मे 2461 बेड की वयवस्था है नए आइ.पी.डी.टोंवर के बनने से 1243 अतिरिक्त बेड की वयवस्था हो जाएगी

5. वर्तमान समय मे जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त निम्न मे से है

(A) श्री रवि किशोर
(B) श्री रवि कुमार शर्मा
(C) श्री रवि जैन
(D) श्री रवि कुमार वर्मा
ANS – C

Rajasthan Current Affairs October 2022

6. राजस्थान मे इंदिरा महिला शक्ति उधम प्रोत्साहन योजना की शुरुआत किस वर्ष हुई

(A) 2018
(B) 2019
(C) 2017
(D) 2021

ANS –

नोट- इस योजना के तहत अब तक महिला उधमियों एंवम स्न्वय सहायता समूहो को 1141 करोड़ रुपेय का ऋण दिया जा चुका है

7. इंदिरा महिला शक्ति उधम प्रोत्साहन योजना के तहत ऋण प्राप्त करने के लिए महिला की न्यूनतम उम्र निर्धारित है

(A) 20 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 17 वर्ष
(D) 18 वर्ष

ANS – D

नोट- इंदिरा महिला शक्ति उधम प्रोतशन योजना का लाभ उठाने के लिए संबन्धित महिला का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है
नोट- – इस योजना के तहत स्न्वय सहायता समूह के क्लस्टर को अधिकतम 1 करोड़ रुपेय तथा व्यक्तिगत महिला उधमी को अधिकतम 50 लाख रुओए तक का ऋण दिया जाता है

8. अनुसूचित जाती,जन जाती,विधवा परित्यक्ता,हिंसा से पीड़ित महिला या दिव्यांग श्रेणी की महिला को इंदिरा महिला शक्ति उधम प्रोत्साहन योजना के तहत मिलने वाली ऋण राशि पर कितने ℅ ऋण अनुदान का प्रावधान है

(A) 21℅
(B) 25℅
(C) 30℅
(D) 32℅

ANS – C

9. देवनारायण स्न्वय सहायता समूह से जुड़ी जयपुर के मनोहर पूरा निवासी महिला श्रीमति संतोष बलाई को कितनी राशि स्वीकृत हुई

(A) 2 लाख 25 हजार
(B) 2 लाख 30 हजार
(C) 2 लाख 40 हजार
(D) 2 लाख 50 हजार

ANS – D

नोट- जय महादेव स्न्वय सहायता समूह से जुड़ी श्रीमति रमेया रावल को 1.1 लाख रुपेय की
तथा इसी समूह की अक अन्य महिला ममता सोनी को 2.5 लाख रुपेय की ऋण राशि स्वीकृत की जा चुकी है

Here You Get All Rajasthan Current Affairs In Hindi With PDF.

1 thought on “Rajasthan Current Affairs Today 26 October 2022”

Leave a Comment