Rajasthan Current Affairs Today 04 November 2022

Rajasthan Current Affairs Today 04 November 2022

इस वेबसाइट पर राजस्थान डेली करंट अफेयर्स से जुड़ी सभी जानकारियां दी जाती हैं। इसे बुकमार्क कर ले। अगर आप राजस्थान की कंपटीशन परीक्षाओं की तैयारी करते हैं यह वेबसाइट आपके लिए बहुत लाभकारी होगा क्योंकि इस वेबसाइट पर Rajasthan Daily Current Affairs Hindi MCQ में उत्तर के साथ दिया जाता है। जो की Rajasthan में होने वाले सभी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

आज के इस पोस्ट में 04 नवंबर 2022 का राजस्थान करंट अफेयर्स उत्तर के साथ दिया गया है। कुछ प्रश्नों में राजस्थान करेंट अफेयर्स का स्पष्टीकरण भी दिया गया है ताकि उम्मीदवार को राजस्थान के करेंट अफेयर्स का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

Rajasthan Current Affairs Today 04 November 2022 here you get daily basis Rajasthan Current Affairs Today 04 November 2022. student want daily basis current affairs November 2022.

  1. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना से कितने जिलो मे पयजल की आपूर्ति होती है ?
  1. 12
  2. 22
  3. 23
  4. 13

ANS – D

  1. ‘चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजन से अब तक कितने व्यक्ति चिकित्सा सुविधा ले चुके है?
  1. 26 लाख
  2. 25
  3. 27 लाख
  4. 29 लाख

ANS – A

महत्वपूर्ण तथ्य – इस योजना के तहत राज्यसरकार अब तक 2963 करोड़ रुपे खर्च कर चुकी है ।

  1. विधार्थियों को संबल प्रदान करने के लिए ‘महात्मा घनधि अंग्रेजी माध्यम विधालय’ राजीव गांधी स्कोलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सिलेन्स’ के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा कौनसी योजना चलाई जा रही है?
  1. निशुल्क स्वास्थ्य योजना
  2. ग्रामीण ओलंपिक
  3. योवा रोजगार प्रोत्साहन योजना
  4. अनुप्रति कोचिंग योजना

ANS – D

  1. वर्तमान मे राजस्थान राज्य अल्प्संखयक आयोग के अध्यक्ष है-
  1. अमित शर्मा
  2. रफीक खान
  3. वाजिब अली
  4. मोहम्मद रिजवान

ANS – B

  1. राजस्थान राज्य मे बंजर भूमि पर सोलर प्लांट स्थापित करवाने के लिए अब तक कितने किसानो ने पंजीकरण करवाया है ?
  1. 7000
  2. 7,546
  3. 7,217
  4. 8399

ANS – C

महत्वपूर्ण तथ्य – पंजीकरण करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा पोर्टल वेबसाइट www.skyrajsthan.org.in जारी की गई है, जिस पर अभी तक 34,621 से अधिक लोगो ने विजिट किया है ।

  1. राजस्थान मे सोलर ऊर्जा सन्यत्र स्थापित करने के लिए कितने विकास कार्यकर्ताओ ने पंजीकरण करवाया है ?
  1. 349
  2. 753
  3. 842
  4. 546

ANS – B

महत्वपूर्ण तथ्य – अब तक 14 किसान और 14 विकास कार्यकर्ता निर्धारित फीस भी जमा करवा चुके है । जिन 14 किसानो ने फीस जमा कारवाई है उन मे से अलवर के 3, जयपुर के 7 ओर बाकी अन्य जिलो से 4 किसानो ने फीस जमा कारवाई है ।

  1. श्री गंगानगर उधोग एंवम वाणिज्य केंद्र की ओर से चर्म-प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है ?
  1. 12 नवंबर
  2. 18 नवंबर
  3. 10 नवंबर
  4. 15 नवंबर

ANS – D

महत्वपूर्ण तथ्य – श्री गंगानगर उधोग एंवम वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक श्री माती आकाशदीप सिद्धू है ।

  1. जयपुर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (दक्षिण) मोहम्मद आबु ब्रक ने कितने पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय नागरिकता जारी की है ?
  1. 12
  2. 7
  3. 9
  4. 18

ANS – C

महत्वपूर्ण तथ्य – इन नागरिकों की आयु 19 – 40 साल के बीच है ।

  1. पुष्कर मे आयोजित ‘अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले’ मे सैंड आर्टिस्ट अजय रावत रावत द्वारा प्रदर्शित क्लाकृतियों पर क्या नाम अंकित है ?
  1. ईको टूरिज़म इन राजस्थान
  2. ईको टूरिज़म इन इंडिया
  3. ईको टूरिज़म इन वर्ल्ड
  4. एको टूरिज़म इन यूनिवर्स

ANS – A

  1. – वर्तमान मे राजस्थान पुलिस जयपुर स्थित कनोडिया पीजी महिला महाविधालय मे कितनी छात्राओ को आत्म रक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ?
  1. 1,243
  2. 3,241
  3. 2546
  4. 1500

 ANS – D

  1. राजस्थान की बाल साहित्य अकादमी द्वारा ‘पंडित नेहरू बाल सप्ताह’ कार्यक्रम कब से कब तक आयोजित किया जाएगा ?
  1. 12 से 18 नवंबर तक
  2. 14 से 20 नवंबर तक
  3. 13 से 19 नवंबर तक
  4. 15 से 21 नवंबर तक

ANS – B

  1. वाणिज्यकी कर विभाग द्वारा राजस्थान मे अक्तूबर 2022 मे कितनी राशि माल एंवम सेवा कर (GST) के रूप मे संग्रहीत की गई है ?
  1. 4,370.51 करोड़
  2. 2,270.51 करोड़
  3. 3,370.51 करोड़
  4. 2,570.51 करोड़

ANS – C

महत्वपूर्ण तथ्य – यह राशि अब तक की सर्वाधिक राशि है, पिछले वर्ष 2021 के इसी महीने के संग्रहण की तुलना मे यह राशि 36.6% अधिक है ।

13.वर्तमान मे राजस्थान वाणिज्यकी कर विभाग के मुख्य आयुक्त कोन है ?

  1. जाहिदा खान
  2. रवि कुमार सुरपुर
  3. वाजिब अली
  4. संदीप यादव

ANS – B

  1. किस तिथि तक राजी के पेंशनरो को जीवित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किए बिना पेंशन मिलेगी ?
  1. 2 मार्च 2023
  2. 15 अप्रैल 2023
  3. 25 फरवरी 2023
  4. 31 मार्च 2023

ANS – D  

Rajasthan 02 November Current Affairs

1 thought on “Rajasthan Current Affairs Today 04 November 2022”

Leave a Comment