Rajasthan Current Affairs Today 02 November 2022
Rajasthan Current Affairs Today 02 November 2022 here you get daily basis Rajasthan Current Affairs Today 02 November 2022. student want daily basis current affairs November 2022.
1. 30 अक्तूबर 2022 को गुजरात के मोरबी गाँव मे मुच्छ नदी पर हुए हादसे का क्या कारण था ?
(A) नदी मे बाढ़ आ गयी थी
(B) लोग नदी मे कूद गए थे
(C) बस नदी मे गिर गयी थी
(D) नदी का पुल टूट गया था
ANS – D
2. बाड़मेर के पचपदरा मे हिंदुस्तान पेट्रोलियम एंवम संयुक्त उपक्रम राजस्थान रिफाइनरी का कितने % कार्य पूरा हो चुका है
(A) 35%
(B) 55%
(C) 48%
(D) 63%
ANS – B
महत्वपूर्ण तथ्य – अब तक इस प्रोजेक्ट की सामग्री के लिए 63,318 करोड़ रुपेय के क्रयादेश जारी हुए हैं जिस मे से 22,040 करोड़ रुपेय खर्च हो चुके है । इस प्रोजेक्ट के तहत 13 मैकेनिकल इकाईया निर्माणाधीन है ।
3. बाड़मेर के पचपदरा मे निर्माणाधीन हिंदुस्तान पेट्रोलियम एंवम संयुक्त उपक्रम राजस्थान रिफाइनरी के चेयरमैन निम्न मे से कोण है ?
(A) कमल जोशी
(B) सुमन जोशी
(C) पुष्प जोशी
(D) नीरज जोशी
ANS – C
4. दिल्ली मे स्थापित बीकानेर हाउस मे राजस्तहन के हस्तशिल्प की प्रदर्शनी कब से शुरू होगी ?
(A) 6 नवंबर 2022 से
(B) 4 नवंबर 2022 से
(C) 10 नवंबर 2022 से
(D) 2 नवंबर 2022 से
ANS – A
5. जयपुर निवासी प्रीत जैन ने अपने स्टार्ट-अप मे अब तक कितनी महिलाओ को रोजगार दिया है ?
(A) 25
(B) 43
(C) 58
(D) 50
ANS – D
महत्वपूर्ण तथ्य – प्रीत जैन ने अपन स्टार्ट-अप ‘स्वदेशी फार्म’ नाम से शुरू किया था जिसके लिए इनहोने सरकार से 6 लाख का कर्ज लिया लेकिन अब इनके स्टार्ट-अप की वैल्यू लगभग 2.5 करोड़ रुपेय से अधिक है । इंका लक्ष्य 250 महिलाओ को रोजगार उपलब्ध करवाना है ।
6. राजस्थान राज्य सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम ‘जनता के सुझाव, जनता के बीच’ मे सुझावो के लिए बैठके कब तक आयोजित की जाएगी ?
(A) 5 नवंबर 2022
(B) 10 नवंबर 2022
(C) 3 नवंबर 2022
(D) 8 नवंबर 2022
ANS – C
महत्वपूर्ण तथ्य – इस कार्यक्रम की बैठके 31 अक्तूबर 2022 से शुरू हुई थी ।
7. राजस्थान राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘मुख्य मंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना’ के तहत 100 दिवस का कार्य किस तिथि तक पूर्ण करना अनिवार्य होगा ?
(A) 31 मार्च
(B) 25 मार्च
(C) 15 अगस्त
(D) 2 अक्तूबर
ANS – A
1 thought on “Rajasthan Current Affairs Today 02 November 2022”