15 August Shayari In Hindi

15 August Shayari In Hindi

Independence Day is just a few days away and i give you 15 August Shayari in Hindi this article. This day is celebrated every year on 15th August with great enthusiasm. Indians pay tribute to all the freedom fighters and leaders who fought for the independence of India. On this 76th Independence Day of India, we are sharing with you Independence Day 15 August Shayari which you can use to wish your loved ones a Happy Independence Day.

15-august-shayari-in-hindi

15th August Shayari Hindi

हर तूफान को मोड़ दे दो जो हिन्दुस्तान से टकराए,
चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा ऊँचा ही लहराए।

आजाद भारत के लाल है हम,
आजाद शहीदों को सलाम करते हैं।

देश पर जिसका खून ने खौले,
खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी हैं।

याद रखिये सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना हैं।

दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे,
आजाद है आजाद ही रहेंगे।

लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे हर एक लहू का कतरा इकलाब लाएगा,
मैं रहूँ या न रहूँ पर यह वादा है तुमसे मेरा की,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है

दो सलामी इस तिरंगे को जिस से तुम्हारी शान है
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि के मान का है
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को, ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का है।

देशभक्ति मूल रूप से एक धारणा है
कि कोई देश इसलिए दुनिया में सबसे अच्छा है
क्योंकि आप वहां पैदा हुए थे।

देशभक्ति झंडा लहराने में नहीं है
बल्कि इस प्रयास में है कि देश सही भी हो और मजबूत भी।

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए
वो ज़ज़्बा हो जो कुर्बान हो जाये अपने वतन के लिए
रखते हैं हम वो हौसले भी, जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिएभारत को जो करना नमन छोड़ दे
कह दो वो मेरा वतन छोड़ दे। मज़हब प्यारा है जिसे
भारत नहीं, वो इसकी मिट्टी में होना दफ़न छोड़ दे।

न जियो धर्म के नाम पर, न मरो धर्म के नाम पर..इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम, आज़ादी आप सबको मुबारक हो।

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे, हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे हम मिलजुल के रहे ऐसे की मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे… Happy Independence Day

चलो फिर से खुद को जगाते है, अनुसाशन का डंडा फिर घूमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्रता का, शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है…

Happy Independence Day 2022

Independence Day 2022, 15 August Shayari in Hindi In the 1940s, every Indian struggled to gain independence and finally India got independence from the British Raj on 15 August 1947.
On the eve of Independence Day, the Prime Minister delivers a speech and addresses the entire nation. He unfurls the national flag at the Red Fort in Old Delhi. Many cultural programs are organized on this day.

Leave a Comment